राजकीय जिला चिकित्सालय, केकड़ी में 15 दिसंबर को आयोजित होगा रक्तदान शिविर
राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर 2024, रविवार को केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड सेंटर में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। ब्लड सेंटर के काउंसलर विनोद कुमार साहू ने बताया कि यह शिविर जनसेवा और जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें दुर्घटनाओं के शिकार लोगों, गर्भवती महिलाओं, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और अन्य जरूरतमंद मरीजों को सहायता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर ब्लड सेंटर केकड़ी ने स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और संस्थानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक रक्तदाताओं को प्रेरित करें और इस पुनीत कार्य में भाग लें। रक्तदान से अनगिनत जिंदगियों को बचाया जा सकता है, और यह मानव सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण है। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इच्छुक लोग अधिक जानकारी के लिए या अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ब्लड सेंटर के काउंसलर विनोद कुमार साहू से संपर्क कर सकते हैं। उनका मोबाइल नंबर 9610783321 और 9460750201 है।

Post a Comment