37वीं अंतरमहाविद्यालय सॉफ्टबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य उद्घाटन
अजमेर: सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर में 12 दिसंबर 2024 को 37वीं अंतरमहाविद्यालय सॉफ्टबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के प्राचार्य डा. मनोज कुमार बहरवाल ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री शक्ति सिंह गौड़ ने की। मुख्य अतिथि ने खेलों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास में महत्व को रेखांकित किया और विद्यार्थियों को खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष श्री शक्ति सिंह गौड़ ने भी खेलों के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डा. कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन करना गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में संभाग के 10 महाविद्यालयों ने नामांकन किया जिनमें से 8 महाविद्यालयों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रतियोगिता के प्रमुख मुकाबले:
1. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर बनाम राजकीय महाविद्यालय मेड़ता
विजेता: सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर
2. सूरजा सदन मुड़वा बनाम राजकीय महाविद्यालय मालपुरा
विजेता: सूरजा सदन मुड़वा
3. राजकीय महाविद्यालय खिवसर बनाम एस.वी.आर.एम. नागौर
विजेता: राजकीय महाविद्यालय खिवसर
4. दयानंद कॉलेज अजमेर बनाम एम.एल.वी. कॉलेज भीलवाड़ा
विजेता: दयानंद कॉलेज अजमेर
निर्णायक मंडल: प्रतियोगिता के सफल संचालन में निर्णायक मंडल में श्री संदीप सिंह, जसवीर सिंह, अनवर खान, साक्षी राठौर, बलराज सिंह और जाकिर खान ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Post a Comment