केकड़ी बार एसोसिएशन चुनाव: नामांकन प्रक्रिया समाप्त, 13 दिसंबर को होगा मतदान और परिणाम घोषित
केकड़ी। जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनावों के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 5 दिसंबर को समाप्त हो गई। इस बार अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता डॉ. मनोज आहूजा और रामसिंह राठौड़ के बीच सीधी टक्कर होगी। अन्य पदों पर भी कई प्रत्याशी आमने-सामने होंगे, जिनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।निर्वाचन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि नामांकन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू हुई थी। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. मनोज आहूजा और रामसिंह राठौड़ ने नामांकन दाखिल किया है। उपाध्यक्ष पद के लिए शिव प्रसाद पाराशर, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, द्वारका प्रसाद पंचोली और केदारमल चौधरी ने दावेदारी पेश की है। महासचिव पद के लिए नंदलाल बैरवा, विशाल राजपुरोहित, कालूराम गुर्जर, दुर्गालाल वर्मा और मुकेश कुमार शर्मा मैदान में हैं।
कोषाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र सिंह राठौड़, कमलेश कुमार शर्मा और धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने आवेदन किया है। वित्त सचिव पद के लिए रामेश्वर कुमावत, दुर्गालाल वर्मा और कमलेश कुमार शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए अतुल दाधीच और इमदाद अली ने दावेदारी पेश की है, जबकि सामाजिक एवं कल्याण सचिव पद के लिए सचिन कुमार राव, कमलेश शर्मा और इमदाद अली चुनाव लड़ेंगे। कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों के लिए आदिल कुरेशी, नंदलाल बैरवा, रविंद्र कुमार मेवाड़ा और रेहान नकवी ने नामांकन दाखिल किया है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी नवलकिशोर पारीक ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 6 दिसंबर को दोपहर 2 बजे की जाएगी और प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उम्मीदवार 7 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। अंतिम सूची का प्रकाशन 7 दिसंबर को शाम 5 बजे किया जाएगा। चुनाव 13 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होंगे। मतगणना उसी दिन शाम 4 बजे से शुरू होगी और परिणाम तुरंत घोषित किए जाएंगे। बार एसोसिएशन चुनावों को लेकर अधिवक्ता समुदाय में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।


Post a Comment