अतिरिक्त निदेशक डॉ. शिवसिंह ने केकड़ी आयुर्वेद कॉलेज का निरीक्षण किया
केकड़ी, 31 अक्टूबर : राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को आयुर्वेद विभाग अजमेर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. शिवसिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान संस्थान की शैक्षणिक व चिकित्सीय गतिविधियों तथा उपचार प्रक्रियाओं का विस्तृत अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन, पंचकर्म इकाई, शल्य विभाग, रोगी संतुष्टि, उपचार मानकों, चिकित्सीय सेवाओं तथा शिक्षण गुणवत्ता का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया गया। पंचकर्म एवं क्षारसूत्र इकाई में उपचाररत रोगियों से फीडबैक लिया गया, जिसमें रोगियों ने उपचार व सेवा भाव को उत्कृष्ट बताया। डॉ. शिवसिंह ने संस्थान को प्रदेश स्तरीय आदर्श आयुष केंद्र बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं की सराहना की।
प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू ने बताया कि पंचकर्म प्रभारी डॉ. धर्मचंद नापित के निर्देशन में न्यूरोलॉजिकल, संधिवात, माइग्रेन, अवसाद, साइटिका सहित अन्य रोगों का सफल उपचार किया जा रहा है। वहीं शल्य इकाई में डॉ. नेहा चौहान व डॉ. रेखा चन्द्रोदय की टीम द्वारा क्षारसूत्र पद्धति से गुदा रोगों का प्रभावी उपचार हो रहा है। वर्तमान में चिकित्सालय किराए के भवन में संचालित है, जिसके स्थान पर RSRDC द्वारा नए आधुनिक भवन का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। शीघ्र ही स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण होगी। वहीं राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय के नए भवन का हैंडओवर भी हो चुका है।
महाविद्यालय को NCISM द्वारा 60 BAMS सीटों की तथा BNYS पाठ्यक्रम हेतु 30 सीटों की मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में कुल 192 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। प्राचार्य डॉ. साहू ने बताया कि सुविधाओं के विस्तार के साथ केकड़ी क्षेत्र का प्रमुख आयुष चिकित्सा केंद्र बनकर उभर रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. चम्पालाल सोलंकी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. दुर्गा प्रसाद, डॉ. रेखा चन्द्रोदय, वरिष्ठ कंपाउंडर मनमोहन आछेरा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। प्राचार्य ने आयुष विभाग सहित सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार जताया।


Post a Comment