Header Ads

test

काव्य सृजन का सम्मान: “मन चंदन तन चांदनी” पुस्तक का भव्य विमोचन

केकड़ी। स्थानीय मेघवंशी समाज के बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रविवार को काव्य एवं साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति में कवि देवकरण मेघवंशी की श्रृंगार रस पर आधारित काव्य कृति “मन चंदन तन चांदनी” का विमोचन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन एवं साहित्यकार उपस्थित रहे।




पुस्तक की भूमिका साहित्यकार डॉ. कैलाश मंडेला द्वारा लिखी गई है। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के अभियंता सुरेश कुमार मेघवंशी एवं मुख्य वक्ता डॉ. कैलाश मंडेला उपस्थित रहे। डॉ. मंडेला ने पुस्तक की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह कृति राजस्थानी साहित्य में श्रृंगार रस की मधुर अभिव्यक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है। कार्यक्रम का संचालन कवि विष्णु प्रसाद द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, पं. उमेश उत्साही, कवि कमल माहेश्वरी, कवि दिनेश बंटी, कवि कमलेश शर्मा सहित अन्य कवियों ने पुस्तक की साहित्यिक समृद्धि पर प्रकाश डाला।

समारोह में नाथू उस्ताद, ओमप्रकाश पापड़वाल, देवीलाल कटारिया, गोपाल पचोरी, सुगनलाल कटारिया, सुगनलाल ईनाणी, सुगनलाल बाबी, रामगोपाल केवसरा, मुन्नालाल कुहाड़ा, लालचंद पापड़वाल, गोपाल मांगलिया, हेमराज पापड़वाल (छात्रावास अध्यक्ष), दयाराम महाराज, द्वारका पापड़वाल, डॉ. जे.एल. मेघवाल, राजेंद्र कुमार व्याख्याता सहित अनेक विशिष्ठ गणमान्यजन मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम के लिए आभार ओमप्रकाश पापड़वाल ने व्यक्त किया। कवि देवकरण मेघवंशी (केकड़ी) को समाजजनों एवं साहित्यप्रेमियों ने इस रचनात्मक उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

No comments