शांतिभंग में गिरफ्तारी, जांच में चोरी के मामले का भंडाफोड़
केकड़ी/सराना- सराना पुलिस की एक सामान्य-सी कार्रवाई… और निकला बड़ा खेल!
शांतिभंग में पकड़ा गया एक युवक, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई… जैसे ही आईसीजेएस पोर्टल खुला—सच सामने आ गया! जिसे लोग मामूली झगड़े का आरोपी समझ रहे थे, वो असल में जोधपुर की भगत की कोठी थाने का वांछित चोर निकला।
जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को सराना थाना क्षेत्र में शांति भंग करने पर पुलिस ने चिंकल पुत्र लाला बागरिया (20 वर्ष), निवासी बागरिया बस्ती, ग्राम टांटोटी को गिरफ्तार कर उपखंड अधिकारी सरवाड़ के समक्ष प्रस्तुत किया। आईसीजेएस पोर्टल पर रिकॉर्ड जांचने पर आरोपी पुलिस थाना भगत की कोठी, जोधपुर आयुक्तालय के प्रकरण संख्या 107/2025 में वांछित मिला। इस पर जोधपुर पुलिस से संपर्क कर आरोपी को विधिवत सुपुर्द किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीणा और वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व थाना सराना प्रभारी उगमाराम उप निरीक्षक ने किया।टीम में उगमाराम उपनिरीक्षक, हनुमान सिंह, सुरेश कुमार, रामनिवास, रणजीत कुमार और मनीष शामिल रहे।


Post a Comment