Header Ads

test

राजस्थान का टॉप-25 इनामी कुख्यात अपराधी धनसिंह गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

केकड़ी/अजमेर। संगठित अपराध पर सख्त कार्रवाई करते हुए अजमेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। टॉप-25 वांछित सूची में शामिल कुख्यात अपराधी धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनु प्रतापसिंह निवासी पिपरोली थाना सराना को पुलिस ने पिपरोली के बाहर सोकलिया रोड पर नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा 25 हजार और पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने मोटरसाइकिल से पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया, जिससे जवान घायल हो गया, लेकिन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे दबोच लिया। आरोपी से दो देसी पिस्टल, दो एसबीबीएल बंदूकें, छह जिंदा कारतूस और तीन हैंडग्रेनेड बरामद किए गए।


धनसिंह थाना सराना का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 51 से अधिक गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें फायरिंग, हत्या का प्रयास, फिरौती हेतु अपहरण, अवैध हथियार तस्करी, लूट व धमकी जैसे मामले शामिल हैं। पूछताछ में धीरेन्द्र प्रताप उर्फ बिट्टू, राहुल उर्फ भवानीसिंह, जितेन्द्र सिंह, भंवरसिंह, विजेंद्र सिंह, नवलसिंह, सूर्यप्रतापसिंह व सुमेरसिंह के नाम सामने आए हैं। इनकी तलाश जारी है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज राजेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराजमल मीणा व वृत्ताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निर्देशन में की गई। ऑपरेशन में उप निरीक्षक उगमाराम (थानाधिकारी सराना), उप निरीक्षक गिरीराज (थानाधिकारी सरवाड़), एएसआई रामसिंह, हेड कांस्टेबल राजेश मीणा तथा कांस्टेबल रामराज खटीक, पंकज, सरदार, दातार सिंह, राजकिरण, शुभकरण, हनुमान, रामनिवास नुवाद, सुरेश कुमार, रणजीत कुमार व राजूराम शामिल रहे।

No comments