Header Ads

test

बघेरा उपतहसील में लापरवाही उजागर, कार्यालय पर लटका मिला ताला

केकड़ी- उपतहसील बघेरा में शुक्रवार को लापरवाही के हालात उस समय सामने आए जब केकड़ी तहसीलदार बंटी राजपूत अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचीं। उपतहसील कार्यालय पहुंचने पर ताला लटका मिला, जबकि कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।


निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो चंद्रप्रकाश आचार्य अनुपस्थित पाए गए। वहीं पटवार हल्का एवं भू-अभिलेख निरीक्षण में बताया गया कि पटवारी क्रॉप कटिंग कार्य पर गया है, जबकि भू-अभिलेख निरीक्षक बाबूलाल मीणा भी अनुपस्थित मिले। ग्रामीणों ने शिकायत की कि बाबूलाल मीणा नियमित रूप से कार्यालय नहीं आते।

स्थिति को गंभीर मानते हुए तहसीलदार राजपूत ने मौके पर ही दोनों कार्मिकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी।ग्रामीणों का कहना है कि कार्यालय में नियमित उपस्थिति न होने से आमजन को राजस्व कार्यों के लिए भटकना पड़ता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई होगी।

No comments