Header Ads

test

केकड़ी में 'रन फॉर यूनिटी' के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

केकड़ी, 31 अक्टूबर - लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आज केकड़ी में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सिटी थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्षित शर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।


इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन भी किया गया। दौड़ में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड, समाजसेवी और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के माध्यम से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना है। प्रतिभागियों ने शहर में दौड़ लगाई और राष्ट्रीय समरसता का संकल्प लिया।

No comments