Header Ads

test

प्रधानाचार्यों का ELC सुदृढ़ीकरण हेतु अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

केकड़ी/सरवाड़। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) के निर्देशानुसार बुधवार को पंचायत समिति सभागार कक्ष सरवाड़ में सरवाड़ व भिनाय ब्लॉक के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए मतदाता साक्षरता क्लब (ELC) के सुदृढ़ीकरण एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया।


प्रशिक्षण में जिला समन्वयक रामविलास जांगिड़ ने विभिन्न प्रकार के ELC समूहों की विस्तृत जानकारी दी तथा गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में ELC की सहभागिता, विद्यालय स्तर पर किए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों एवं स्वीप कैलेंडर के समयबद्ध क्रियान्वयन पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने संस्था प्रधानों से SOP के अनुसार गतिविधियों को शाला दर्पण पर अपलोड करने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव जागरूकता के सकारात्मक प्रयासों को फेसबुक, X एवं इंस्टाग्राम पर प्रसारित करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में सरवाड़ के 47 राजकीय एवं 13 निजी विद्यालय तथा भिनाय के 50 विद्यालयों सहित कुल 110 विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। स्वीप सेल अजमेर से डॉ. समीक्षा वर्मा ने प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की जानकारी दी तथा स्वीप टीम केकड़ी से जयकांत शर्मा ने ELC गठन प्रक्रिया समझाई। इस अवसर पर सीबीओ सरवाड़ रामेश्वर झारोटिया ने कहा कि अब प्रधानाचार्य विद्यालय के प्रबंधक की भूमिका में हैं और लोकतंत्र सुदृढ़ीकरण में ELC के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। उन्होंने SIR सम्बन्धी भ्रांतियों को दूर करने एवं 11 आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी घर-घर पहुँचाने पर जोर दिया। इस दौरान पीओ बलविंदर सिंह सातोलाव, सत्यनारायण शर्मा एवं लोकेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments