दो साल से फरार गौवंश तस्कर गिरफ्तार: 69 गौवंश तस्करी मामले में इदरीश चढ़ा पुलिस के हत्थे
केकड़ी- जिला केकड़ी में गौवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना सरवाड़ ने 2 साल से फरार आरोपी इदरीश पुत्र जुम्मा निवासी लोहा मंडी, आगरा को गिरफ्तार किया। 2022 में अम्बेडकर सर्किल, सरवाड़ पर एक ट्रक नंबर HR 61 C 0490 से 69 जीवित गोवंश 21 बैल, 43 बछड़े, 5 गाय और 2 मृत बछड़े बरामद हुए थे। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। इस पर प्रकरण संख्या 310/2022 के तहत गोवंश अधिनियम 1995 और पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केकड़ी वंदिता राणा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में रामधन स.उ.नि., राजकिरण, कल्याण सिंह, और गणेश की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment