केकड़ी बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा का सम्मान: समाजसेवा और सकारात्मक पत्रकारिता के लिए सराहना
केकड़ी- समाजसेवी एडवोकेट व पत्रकार डॉ.मनोज आहूजा के केकड़ी बार अध्यक्ष निर्वाचित होने के अवसर पर शुक्रवार को राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र शांडिल्य व महासचिव रमित पारीक ने माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए कहा कि आहूजा वकालात के साथ साथ समाजसेवा के रूप में निःशुल्क नोटेरी तथा निर्धन लोगों की निशुल्क पैरवी करते हैं।इसके साथ ही लेखन कला के रूप में सकारात्मक पत्रकारिता करके ना केवल समाज को जागरूक करते हैं वरन अधिवक्ता हितों से सम्बंधित न्यूज प्रकाशन को प्राथमिकता देते हैं जिसके चलते अधिवक्ता समुदाय के प्रति समाज में सकारात्मकता फैलती है।
महासचिव रमित पारीक ने कहा कि आहूजा अधिवक्ता हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहते हैं उनके सुख व दुःख में उपस्थित होते हैं इसलिये वो हरदिल अजीज हैं इसलिये ही वो केकड़ी जिला बार में सर्वाधिक वोटों से जीते हैं।हाईकोर्ट बार की पूर्व पुस्तकालय अध्यक्ष प्रमिला शर्मा ने कहा कि हाइकोर्ट से सम्बंधित किसी भी अपडेट को आहूजा अपनी लेखन शैली के माध्यम से सोशल मीडिया पर वायरल करके उचित स्थान दिलवाने का काम करते हैं।उन्होंने कहा कि आहूजा अपनी लेखनी के माध्यम से सोशल मीडिया पर कानून की विशेष जानकारियां आमजन को देते हैं तथा आमजन की समस्याओं को उचित मंच तक पहुंचा कर उन्हें राहत दिलवाने के साथ साथ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां भी योग्य जन तक पहुँचाकर उन्हें राहत दिलवाने का प्रयास करते हैं जिसके चलते उन्हें उपखण्ड प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।योगेश टेलर ने कहा कि आहूजा की जीवन शैली से नए अधिवक्ताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौक़े पर अध्यक्ष शांडिल्य सहित बार के पदाधिकारियों ने आहूजा को माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी।
Post a Comment