डंपर ने ली बाइक सवार की जान, पुलिस डंपर लेकर लौटी और डंपर पलटने से कांस्टेबल घायल
केकड़ी। शुक्रवार देर शाम पुराने कोटा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। नाईखेड़ा और मोलकिया के बीच तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सलारी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की सहायता से घायल बुजुर्ग को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अजमेर रेफर किया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार में मातम, रो-रोकर बुरा हाल
इस हादसे की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची परिवार में कोहराम मच गया। जगदीश गुर्जर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि डंपरों की लापरवाही और प्रशासन की अनदेखी के कारण वे अपनों को खो चुके हैं।
पुलिस कांस्टेबल भी घायल
हादसे के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया और कांस्टेबल जीत राम उसे थाने ले जा रहे थे। लेकिन डंपर रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे जीत राम गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे आ रही पुलिस की गाड़ी ने तुरंत उन्हें राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
अवैध बजरी खनन से लगातार हो रहे हादसे
यह हादसा एक बार फिर इलाके में अवैध बजरी खनन की खतरनाक गतिविधियों को उजागर करता है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं कि बजरी से भरे डंपरों की लापरवाही से सड़कें खतरनाक बन चुकी हैं। इन डंपरों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग न केवल हादसों का कारण बन रही है बल्कि कई मासूम जिंदगियां भी लील चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और डंपरों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाई जाए।



Post a Comment