केकड़ी में 51वीं शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन
केकड़ी 13 दिसंबर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में दो दिवसीय 51वीं शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया का समापन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिला केकड़ी चंद्र प्रकाश दुबे, विशिष्ट अतिथि रेवेन्यू बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष शम्भु सिंह राठौड़, संयोजक एवं प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया, संभाग अध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय संयुक्त निदेशक शिक्षा अजमेर संभाग अजमेर, चेतन शर्मा , संभाग अध्यक्ष खेलकूद पीर चंद मेहरा वही अध्यक्षता भंवर नरेंद्र सिंह जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग अजमेर, द्वारा की गई।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का अपर्णा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। भंवर नरेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अजमेर मंडल के अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर ,टोंक, केकड़ी,ब्यावर ,शाहपुरा , डीडवाना कुचामन, सहित कुल आठ जिलों के मंत्रालयिक कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी, विपिन कुमार जैन, सौरभ नायक, लोकेश तेली ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी जिला डीडवाना कुचामन में आयोजित होगी जिसमें यहां के चयनित खिलाड़ी अजमेर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे चयनित खिलाड़ियों में बास्केटबॉल के 10, वॉलीबॉल के 10, टेबल टेनिस के 4, कैरम के 4, शतरंज के 2, बैडमिंटन के 4 कबड्डी के 10, फुटबॉल के 14, क्रिकेट बॉल टेनिस के 16, रस्साकसी के 10 लांगोरी (सितोलिया) के 15, खो खो के 12, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 40 वर्ष से कम आयु वर्ग में 100 मीटर में 2 200 मीटर में 2, 400 मीटर में 2, 800 मीटर में 2,रिले 4 गुना 100 मीटर में 4, रिले 4 गुना 400 में 4, ऊंची कूद में 2 लंबी कूद में 2 त्रिकूट में 2 तस्तरी फेंक में 2 भाला फेक में 2, और गोला फेंक में 2 इसी प्रकार यही प्रतियोगिता 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की भी हुई सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुगम संगीत में 2 आकभिनय, में 2, एकल नृत्य में 2 विचित्र वेशभूषा में 2 हारमोनियम वादन में 1, तबला वादन में 1 ढोलक वादन में 1 और झांज वादन में 1 प्रतिभागियों का चयन हुआ।
अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अरशद मलिक,नरेंद्र कुमार शर्मा, सौरभ जांगिड़ ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग हुई। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिवार सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों, एनसीसी के छात्रों का विशेष सहयोग रहा।सहायक प्रशासनिक अधिकारी गौरव पुरोहित, दिलीप कुमार मिश्रा, गणेश कुमार तेली ने बताया कि समस्त खिलाड़ियों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था जिला केकड़ी के शिक्षा विभाग के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा की गई। प्रतियोगिता के दौरान घनश्याम पवार, गोपाल वर्मा , प्रवीण चौधरी, भोजराज माली, करण सिंह शक्तावत जसवंत नायक,अनुराग मालू, अरविंद परीक सहित जिला केकड़ी के समस्त शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षको में अरविंद कुमार अग्रवाल, गिरधर सिंह, प्रकाश चंद आचार्य, महेंद्र प्रताप सिंह, मानसिंह मीणा, बनवारी लाल लखोटिया, दिनेश कुमार चौहान, कमलेश कुमार अहीर, शत्रुंजय पाठक, खेमचंद पांडुनिया, द्वारका प्रसाद बेरवा, दिनेश कुमार आचार्य, महेंद्र प्रताप सिंह सुरेश आचार्य का खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने किया।



Post a Comment