Header Ads

test

छात्र-छात्राओं को आत्मारक्षा की तकनीकों का दिया प्रशिक्षण

केकड़ी- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, जोधपुर के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से घटक महाविद्यालय यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी में मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा 'एक दिवसीय सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निर्देशक, मानव संसाधन विकास केंद्र, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमार शर्मा के आशीष वचनों के साथ की गई।


डॉ शर्मा ने आज के समाज में आत्मरक्षा का महत्व एवं छात्राओं के लिए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मारुति मार्शल आर्ट एकेडमी, केकड़ी के प्रशिक्षक निलेश नामा द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। शिविर में कराटे, वुशू, ताइक्वांडो, जूडो, तलवार व लकड़ी चलाना, आत्मरक्षा  हेतु पंचिंग तकनीक, ब्लॉक इत्यादि तकनीक छात्र-छात्राओं से साझा की गयी। इस के अलावा कई अचंभित कर देने वाले करतब भी दिखाए गए जिन की सभी ने प्रशंसा की।  कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के सह आचार्य एवं समन्वयक, मानव संसाधन विकास केंद्र, केकड़ी के डॉ राजेश कुमार मीणा एवं सहायक आचार्य डॉ आस्था माथुर द्वारा किया गया।

 



प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने प्रशिक्षक एवं सभी वालंटियर को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं  छात्र-छात्राओं को दैनिक दिनचर्या में इसे अपनाने के लिए  प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, केकड़ी की छात्राओं ने भी अविस्मयक प्रदर्शन किया।

No comments