Header Ads

test

केकड़ी में विद्युत सेवाओं की समीक्षा: वृत स्तरीय बैठक में सुधार के निर्देश

केकड़ी, 11 दिसंबर 2024-  जिला मुख्यालय पर स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय अधीक्षण अभियंता (पवस), अविविनिलि, केकडी में वृत स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अधीक्षण अभियंता (पवस)  अविविनिलि, केकडी एफ.आर. मीणा द्वारा की गई। 


बैठक में अधीक्षण अभियंता (पवस), केकडी द्वारा केकडी वृत में आने वाले केकडी, सरवाड, सावर व भिनाय उपखंड के अंतर्गत लागु होने वाले नये बिलिंग सिस्टम के संबंध में, विभाग में चल रही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को बढावा देने, कृषि कनेक्शनों को  प्राथमिकता से जारी करने व सभी श्रेणी के लंबित कनेक्शन जारी करने, जले हुये ट्रांसफार्मरों को समय से बदलने व पुनः भंडार में जमा कराने हेतु अधिकारियों को निर्देषित किया गया एवं साथ ही राजस्व वसूली शत प्रतिषत प्राप्त करने, विद्युत छिजत कम करने, लोक अदालतों के माध्यम से पीडीसी उपभोक्ताओं की रिकवरी करने तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का अविलम्ब निराकरण करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये है।


बैठक में अरुण जांगिड़ अधिशाषी अभियंता, मुकेश मीणा, सहायक अभियंता (पवस), केकडी, ब्रिजेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (पवस), सावर व श्री अरिहंत जैन, सहायक अभियंता (पवस), भिनाय सहित केकडी वृत के अधीन सभी सहायक राजस्व अधिकारी तथा कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

No comments