सकल हिंदू समाज का बड़ा प्रदर्शन, बांग्लादेश में धार्मिक हिंसा के खिलाफ केकड़ी से उठी आवाज
केकड़ी- सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में केकड़ी में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। आज रैली पिपलेश्वर महादेव खिड़की गेट पर एकत्रीकरण के साथ हुआ, इसके बाद बड पिपलेश्वर महादेव मंदिर से रैली प्रारंभ हुई। रैली पिपलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर, तीन बत्ती चौराहा होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। पूरे रास्ते में सैकड़ों लोग शामिल हुए और हिंदू एकता के नारे लगाए।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और महामहिम राष्ट्रपति को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बांग्लादेश में हाल ही में हुए राजनीतिक परिवर्तनों के बाद हिंदू समुदाय पर हिंसा बढ़ी है। वामपंथी और जेहादी गुटों द्वारा निर्दोष हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू व्यापारियों, पुजारियों और आम नागरिकों को जबरन बांग्लादेश छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है। इस दौरान इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी चिन्मयदास कृष्ण दास प्रभुजी समेत कई हिंदुओं को गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञापन में भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से आग्रह किया गया कि बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाया जाए ताकि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत रोके जा सकें। गिरफ्तार निर्दोष हिंदुओं और इस्कॉन के पुजारी की तत्काल रिहाई की मांग की गई। इसके साथ ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की गई।
इस प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान रैली में चंद्र प्रकाश विजयवर्गीय, राजेंद्र विनायका, राजेंद्र फतेहपुरिया, हेमराज सैनी, नवीन सोनी, पृथ्वीराज जीनगर, ऋषि राज चौधरी, अनिल राठी, राजेंद्र चौधरी, महेश बोयत, भोजराज सिंधी, वासु कोरानी, गोविंद जैन, बिरदी चंद वैष्णव, महावीर सिंह भाटी, हीराचंद खूटेंटा, दशरथ जाट, रामबाबू सांगरिया, अर्जुन सिंह शक्तावत समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।



Post a Comment