राज्य निर्वाचन आयोग का फर्जी आदेश वायरल, चुनाव की तारीखों को लेकर बढ़ी गफलत
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग का एक फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 25 जनवरी 2025 से शुरू होकर चार चरणों में होने का दावा किया गया है। इस आदेश में आयोग के सचिव के रूप में वीरेंद्र कुमार का नाम लिखा गया है, जबकि वास्तविकता में आयोग की सचिव नलिनी कठोतिया हैं।
यह फर्जी आदेश उन लोगों को भ्रमित कर रहा है जो इस तथ्य से अनजान हैं। इसके कारण पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों को लेकर और कार्यकाल बढ़ाने की चर्चाओं के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। आयोग की सचिव नलिनी कठोतिया ने इस आदेश का सख्ती से खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि आयोग ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से फर्जी है। आयोग ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। लोग इस तरह के भ्रामक संदेशों पर ध्यान न दें।"
फर्जी खबरें और गलत जानकारी के इस दौर में यह घटना एक बार फिर से यह सवाल उठाती है कि लोगों को कैसे सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाए और इस तरह की अफवाहों को कैसे रोका जाए। आयोग ने जनता से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

Post a Comment