Header Ads

test

केकड़ी पुलिस की कार्रवाई: 3.44 ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

केकड़ी- पुलिस थाना केकड़ी शहर ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। 22 जनवरी 2025 को, पुलिस ने 3.44 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त कर एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा तथा वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में हुई।


थानाधिकारी कुसुमलता मीणा और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि देवगांव गेट के बाहर श्मशान के पास एक महिला अवैध स्मैक बेचने की तैयारी में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। महिला, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। महिला ने अपना नाम तारा देवी उर्फ दुर्गा (उम्र 50 वर्ष, निवासी सांसी बस्ती, देवगांव गेट, केकड़ी) बताया। तलाशी के दौरान, उसके पास से 3.44 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका-थानाधिकारी कुसुमलता मीणा और उनकी टीम, जिसमें राकेश, रामराज, नीरज सिंह, कर्मावती, संतोष, विश्राम, दीनदयाल, और तेजमल शामिल थे, ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


No comments