Header Ads

test

केकड़ी में शहीद हेमू कालानी का 82वां बलिदान दिवस भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ मनाया गया

केकड़ी :- बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में कल सिंधी संरक्षक मंडल,सिंधी भ्रात्री मंडल,सिंधी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में शहीद हेमू कालानी के 82वें बलिदान दिवस पर नम आखों से याद कर तस्वीर पर माला चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। सिंधी भ्रात्री मंडल के मीडिया प्रभारी राम चन्द टहलानी ने बताया कि इस दौरान अमर शहीद हेमू कालानी की तस्वीर पर संरक्षण मंडल के अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी ने दीप  जलाकर,सिंधी भ्रात्री मंडल अध्यक्ष चेतन भगतानी ने माल्यार्पण कर अगरबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि स्वरुप पुष्पांजलि अर्पित की।


 इस दौरान उपस्थित समाज के सभी बंधुओ ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर हेमू कालानी अमर रहे,जब तक सूरज चांद रहेगा, हेमू कालानी का नाम रहेगा,वन्देमातरम,आयो लाल-झूलेलाल के नारे लगाए। मंडल खजांची नरेश कारीहा ने अपने उद्बोधन में बताया कि महज 20 वर्ष की उम्र में देश भक्ति से सरोबार इस बहादुर वीर सपूत हेमू कालानी ने देश की खातिर हंसते-हंसते अपनी जान न्योछावर कर दी,आज हमें इससे शिक्षा लेनी चाहिए, मैहरचंदानी ने कहा कि बहुत ही छोटी उम्र लेकिन देश की आजादी के प्रति जुनून और जज्बे से वीर सपूत हेमू कालानी का नाम इतिहास में अमर हो गया । महिला मंडल की ओर से बहन ईश्वरी होतचंदानी ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर सपूत हेमू कालानी को श्रद्धांजलि अर्पित करी। नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज होतचंदानी द्वारा समाज के बच्चों के लिए भारत माता के साथ हेमू कॉलोनी की रेखांकित तस्वीर पत्र दिया गया जिसे कलर्स भरकर जमा करवाने के लिए कहा गया।सिंधी नवयुवक मंडल के अध्यक्ष योगेश कोरवानी के सानिध्य में कई युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान समस्त  संगत द्वारा विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की अच्छी सेहत के लिए अरदास की गई।


No comments