Header Ads

test

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

केकड़ी-  राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा केकड़ी में 14 परीक्षा केंद्रों पर 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा नोडल अधिकारी वंदना खोरवाल एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी चंद्रशेखर भंडारी ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों एवं कोषालय का निरीक्षण किया तथा केंद्राधिक्षकों  से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।


    अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2 फरवरी को दोपहर 12 से  3 बजे तक एक पारी में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी। इसके सफल, निष्पक्ष एवं सुचिता पूर्ण आयोजन के लिए शनिवार को कोषालय का निरीक्षण कर कोषाधिकारी को परीक्षा पत्र की सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिए । साथ ही केकड़ी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। केकड़ी में 14 परीक्षा केंद्रों पर 3 हजार 883 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों एवं परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफी के लिए प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिए गए। अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश से पूर्व फ्रिस्किंग की जाएगी। इसके लिए पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया जाएगा।



No comments