Header Ads

test

केकड़ी: कादेड़ा रोड चौराहे पर विद्युत पोल पर मरम्मत के दौरान हादसा, लाइनमैन गंभीर रूप से घायल

केकड़ी के कादेड़ा रोड चौराहे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बिजली के पोल पर मरम्मत का काम कर रहा विद्युत विभाग का लाइनमैन जो संविदा पर कार्यरत था, भेरू गेट निवासी रेगर  मोहल्ला पानी लाल रेगर अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद लाइनमैन पोल पर ही लटक गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लाइनमैन पोल पर चढ़कर तारों की मरम्मत कर रहा था। तभी अचानक बिजली का तेज झटका लगा और वह पोल पर ही बेहोश होकर लटक गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा।


घायल लाइनमैन को तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अजमेर रेफर कर दिया गया। इस घटना ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली और कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इस तरह के हादसों से बचने के लिए उचित सुरक्षा उपकरण और उपाय अपनाने की मांग की है।


No comments