सुभाष चंद्र बोस जयंती पर विराट पथ संचलन का आयोजन
केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी द्वारा सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर गुरुवार को विराट पथ संचलन का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि विद्या भारती संस्थान की परंपरा अनुसार हर वर्ष इस दिन पथ संचलन निकाला जाता है, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।
संचलन गुरुवार को सुबह 11:15 बजे नगर पालिका से प्रारंभ होगा। यह तीन बत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, पुराने अस्पताल वाली गली, खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर, जूनिया गेट, पुरानी चूंगी चौकी, जयपुर रोड चौराहा, और सापुंदा रोड चौराहा होते हुए पटेल आदर्श प्राथमिक विद्यालय पर समाप्त होगा। संचलन को विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारी ओम पताका दिखाकर रवाना करेंगे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा देना है।


Post a Comment