Header Ads

test

पटेल आदर्श विद्या निकेतन की जया जाट का राष्ट्रीय खो-खो टीम में चयन

केकड़ी। पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्रा जया जाट ने राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जया का चयन 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वर्ष छात्रा वर्ग टीम में हुआ है।विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि जया ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व 03 जनवरी से 07 जनवरी तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 2 ढिंगसरा, नागौर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। इस दौरान जया ने अपनी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राजस्थान टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया।


शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार तेली ने जानकारी दी कि जया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोल्हापुर, महाराष्ट्र जाएगी। यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होगी, जिसमें जया राजस्थान टीम का नेतृत्व करेगी।राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव, उपाध्यक्ष अरविंद गर्ग, जसवंत सिंह, सचिव राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान, और अन्य सभी प्रबंध समिति पदाधिकारियों ने जया और उनके कोच अंकित कुमार कौशिक को बधाई और शुभकामनाएं दीं।


No comments