केकड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत, नवाचारों पर चर्चा
केकड़ी, 20 जनवरी 2025 – विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आज से विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। यह आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अजमेर के निर्देशन में किया जा रहा है, जो आगामी 25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस तक चलेगा।
आज के कार्यक्रम का प्रमुख आयोजन आईटीआई कॉलेज, केकड़ी में हुआ, जहां नव मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मतदान की शपथ दिलाई गई और निबंध लेखन, स्लोगन लेखन जैसे रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वीप टीम से जयकांत शर्मा ने मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चुनाव आयोग के नवाचारों, जैसे VHA सक्षम ऐप, और मतदान की प्रक्रिया के महत्व को समझाया।
लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में जागरूकता रैली
लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। छात्रों ने मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न नारों और पोस्टरों का सहारा लिया।
विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में छात्रों को चुनावी वीडियो दिखाए गए, साथ ही स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं कराई गईं। इस कार्यक्रम में पुरुषोत्तम जी (इलेक्ट्रीशियन), हरीश जी (वेल्डर), कन्हैया लाल जी (वायरमैन), मन्नालाल जी (फिटर), और पप्पू लाल जी (ग्रुप इंस्ट्रक्टर) सहित विभिन्न अतिथि अनुदेशकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, अनिल कुमार जैन, बाबू लाल कोली, रामेश्वर प्रसाद जाट, और रमेश माली जैसे सहायक प्रोग्रामर ने भी कार्यशाला में सक्रिय भूमिका निभाई।



Post a Comment