गलत रीडिंग और देरी से मिले बिल की समस्या खत्म, स्पॉट बिलिंग शुरू
केकड़ी। उपखंड क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आज से स्पॉट बिलिंग व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस नई प्रणाली के तहत अब उपभोक्ताओं को मौके पर ही उनकी बिजली मीटर की रीडिंग के आधार पर बिल उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम उपभोक्ताओं की समस्याओं, जैसे बिल न मिलना या गलत रीडिंग के आधार पर बिल जारी होने, से निजात दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
स्पॉट बिलिंग के तहत बिजली मीटर की रीडिंग लेने के बाद तुरंत उपभोक्ताओं को बिल प्रिंट कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था डिजिटल उपकरणों और मोबाइल प्रिंटर्स के माध्यम से संचालित होगी। यह प्रक्रिया न केवल उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि बिजली विभाग के लिए भी पारदर्शिता और कार्यक्षमता सुनिश्चित करेगी।इस नई व्यवस्था में कृषि उपभोक्ताओं को फिलहाल शामिल नहीं किया गया है। अन्य सभी घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिजली बिल जारी किए जाएंगे।
स्पॉट बिलिंग से उपभोक्ताओं को बिलिंग संबंधित प्रमुख समस्याओं जैसे बिल मिलने में देरी, गलत रीडिंग या बिल न मिलने की स्थिति से राहत मिलेगी। उपभोक्ताओं को बिल की सटीकता सुनिश्चित करने का अवसर मिलेगा, जिससे विवादों और शिकायतों में कमी आएगी।


Post a Comment