Header Ads

test

श्री सुधासागर स्कूल में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

केकड़ी। सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। संस्था के सचिव आनन्द सोनी ने संस्था सदस्य भंवरलाल बज, पवन गंगवाल, सुकेश गंगवाल, विनोद पाटनी, सचिन गदिया व पारस बज के साथ तिरंगा फहराया।


कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणी दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागरजी महाराज और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और ईश वंदना से किया गया। प्रधानाचार्य सत्यनारायण खंडेलवाल ने स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने एक के बाद एक देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इसके अंतर्गत कक्षा चार व पांच की छात्राओं ने मां तेरी माटी नामक देशभक्ति से ओतप्रोत गाने पर अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुती दी। समारोह में कक्षा नौ की छात्रा आदितिराज मीणा ने मां तुम्हे नमामि गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कक्षा तीन की छात्राओं ने शहीदों के सम्मान में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा चार व पांच के बच्चों ने सुजलाम सुफलाम मलयज शीतलाम गीत पर, कक्षा एक व दो के बच्चों ने लहरा के झूमा तिरंगा गीत पर तथा कक्षा नौ की छात्रा रिद्धिमा विजय ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किये।


समारोह में संबोधित करते हुए दिंगबर जैन समाज केकड़ी के अध्यक्ष भंवरलाल बज ने इस पावन पर्व पर सभी विद्यार्थियों से देश, समाज व विद्यालय गौरव बढाते हुए सृजनात्मक जीवन का निर्माण करने की प्रेरणा दी। संस्था सचिव आनन्द सोनी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनसे अनुशासित जीवन जीने की सीख दी। पारस बज ने विद्यालय के सकारात्मक वातावरण पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मूल आधार बताया।


समारोह के अंतर्गत निदेशक अजय जैन ने वर्तमान सत्र में विद्यालय के विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी से देश के लिए अपने मौलिक कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया। संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया ने गणतंत्र दिवस की बधाई प्रेषित की। उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनल जैन एवं शेफाली जैन ने किया।

No comments