कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना: केशव विद्यापीठ कॉलेज की तीन छात्राओं को मिली स्कूटी, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन
केकडी, 11 जनवरी- अजमेर रोड स्थित केशव विद्यापीठ कॉलेज की दो मेधावी छात्राओं को राज्य सरकार की कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई। यह योजना बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने और मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।महाविद्यालय के प्राचार्य मोनू शर्मा ने बताया कि बीएससी सेकंड ईयर में अध्ययनरत छात्रा राजू कंवर राजपूत, सोनू कंवर एवं मीनाक्षी मीणा का चयन 12 वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंकों के आधार पर इस योजना के लिए किया गया।
चयन के बाद दोनों छात्राओं ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार कर अजमेर नोडल कार्यालय में जमा किए।छात्राओं को स्कूटी प्राप्त होने पर महाविद्यालय में प्राचार्य मोनू शर्मा एवं संस्था के सचिव जय प्रकाश द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना है। इस प्रकार की योजनाएं राज्य सरकार की बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।इस अवसर पर व्याख्याता शिवराज कुमावत, विष्णु दत्त वैष्णव, विशाल सेन, महादेव माली, रमेश वैष्णव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Post a Comment