अवकाश के दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं का सांकेतिक धरना
केकड़ी- बार एसोसिएशन द्वारा जिला बचाओ अभियान के तहत शनिवार को अवकाश के दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग को लेकर अधिवक्ता पिछले 9 दिनों से कोर्ट परिसर में धरने पर बैठे हैं। अधिवक्ता एक सुर में केकड़ी को फिर से जिले का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं तथा सरकार को अपनी फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं। बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि सरकार ने केकड़ी जिले को खत्म करने का जो फैसला लिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और इस फैसले के कारण केकड़ी की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साल भर के भीतर केकड़ी में जिला स्तर के कार्यालय खुल चुके थे लेकिन अब सरकार ने अचानक केकड़ी जिले को हटा दिया है ये निर्णय सही नहीं है, सरकार को अपने को अपने फैसले पर पुनर्विचार की जरूरत है ताकि केकड़ी की जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर कई अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
साधारण सभा की बैठक 13 को–
बार एसोसिएशन द्वारा जिला बचाओ अभियान के तहत 10 दिवसीय सांकेतिक धरना रविवार को समाप्त होने के बाद आगे की रणनीति बनाने के लिए 13 दिसंबर को बार एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष मनोज अहूजा के नेतृत्व में साधारण सभा की बैठक का आयोजन होगा तथा आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। जनता से उम्मीद के मुताबिक अधिवक्ताओं को अभियान के लिए समर्थन नहीं मिलने से अधिवक्ताओं में निराशा है तथा साधारण सभा की बैठक में जिला बचाओ अभियान को लेकर निर्णय लिया जाएगा।


Post a Comment