वैकुंठ एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, 12 वर्षीय रिद्धिमा तिवारी के भजनों ने मोहा भक्तों का मन
केकड़ी- वैकुंठ एकादशी के पावन अवसर पर जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई, जो शाम होते-होते विशाल जन समूह का रूप ले चुकी थी। इस शुभ अवसर पर बाबा श्री श्याम की पावन ज्योत प्रचलित की गई, जिसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में भीलवाड़ा से आई 12 वर्षीय बाल गायिका रिद्धिमा तिवारी ने अपनी मनमोहक आवाज़ में कई भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया।
विशेष आकर्षण और व्यवस्थाएं:
शाम के समय बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस अवसर पर बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। इसमें पोकीनाडी बालाजी व श्याम प्रेमी सेवा समिति के सदस्यों ने सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कीं और पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वैकुंठ एकादशी के इस भव्य आयोजन ने भक्तों को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।



Post a Comment