Header Ads

test

आरसीएम अभियान के तहत केकड़ी में स्वैच्छिक महारक्तदान शिविर का आयोजन

केकड़ी- आरसीएम कंज्यूमर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित सामाजिक अभियान के तहत आज  "स्वैच्छिक महारक्तदान शिविर" का आयोजन किया गया। यह शिविर सरोज देवी फाउंडेशन के तत्वावधान में न्यू नंद नगर डोराई के रास्ता स्थित मां भारती स्कूल के सामने अदिति एवं आदित्य आरसीएम अभियान सेंटर पर आयोजित हुआ।शिविर में 65 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें अभियान के सेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन के दौरान रक्तदान, पौधारोपण, सड़क सुरक्षा और महिला स्वच्छता जैसे सामाजिक उद्देश्यों की जानकारी भी दी गई।


इस मौके पर तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा ने शिविर में पधारे रक्तदाताओं और अभियान सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को भविष्य में भी रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। आरसीएम अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य रक्षा, स्वावलंबन और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इसके तहत हर महीने की 11 तारीख को "सेवा दिवस" के रूप में मनाया जाता है, जिसमें रक्तदान शिविर, पौधारोपण और अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं।


शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी रक्तदाताओं, सेवकों और मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर ने न केवल समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया, बल्कि लोगों को समाजहित में योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया।



No comments