Header Ads

test

ग्रामीण बेटियों ने दिखाया दमखम, वॉलीबॉल में राज्य स्तर पर चयनित

सरवाड़- (शिवशंकर वैष्णव) ग्राम हिंगतड़ा की बेटियां शिवानी जांगिड़ और पूजा बैरवा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से वॉलीबॉल में राज्य स्तर पर चयनित होकर गांव का नाम रोशन किया है। राजस्थान हेड ऑफिसर लोकेश राव ने बताया कि 4 से 6 दिसंबर 2025 को भीलवाड़ा गंगापुर में आयोजित स्टेट लेवल ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में अजमेर सिटी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इन बेटियों ने फाइनल में जोधपुर टीम को हराकर जीत दर्ज की।


राज्य स्तर पर चयन और आगामी टूर्नामेंट
इस शानदार प्रदर्शन के बाद शिवानी और पूजा का राज्य स्तर पर चयन हुआ है। अब यह दोनों बेटियां 16 और 17 फरवरी को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में विजयी होने पर उन्हें नेशनल स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।

गांव में खुशी और सम्मान समारोह की तैयारी
शिवानी और पूजा की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। उनके सम्मान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां दोनों बेटियों को सम्मानित किया जाएगा।

परिवार और गांव का गर्व
शिवानी और पूजा की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव में गर्व का माहौल है। गांववासियों ने उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।


No comments