Header Ads

test

बार अध्यक्ष आहूजा के जन्मदिन पर पौष बडा महोत्सव का हुआ आयोजन, अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी से किया बार अध्यक्ष आहूजा का स्वागत

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा की जन्मदिन के मौके पर सोमवार को केकड़ी कोर्ट परिसर में स्थित बालाजी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बार अध्यक्ष आहूजा व कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने बालाजी महाराज के विशेष पूजा अर्चना कर पौष बड़े का भोग लगाया तथा उपस्थित अधिवक्ताओं व अन्य आम नागरिकों को पौष बड़े का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम के अध्यक्षता बार अध्यक्ष डॉ मनोज आहूजा ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार सुरेंद्र जोशी जेपी सोनी होम्योपैथिक के डॉक्टर मुकेश माथुर, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सईद नकवी मौजूद रहे।


 कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष डॉ. मनोज अहूजा का गर्म जोशी के साथ जन्मदिन के अवसर पर स्वागत किया इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि बार अध्यक्ष मनोज आहूजा सरल और मिलनानुसार है जो हमेशा हर व्यक्ति की सहायता करते हैं तथा उनके इसी नेचर की वजह से आज उन्हें लगातार लोकप्रियता मिल रही है। वक्ताओं ने कहा कि केकड़ी बार में न्यायिक परिवार के हर सदस्य के जन्मदिन के कार्यक्रम को उत्साह के साथ मनाने का रिवाज मनोज अहूजा ने ही शुरू किया है जिससे न केवल न्यायिक परिवार में आपसी भाईचारा बड़ा है बल्कि परिवार की भांति एक दूसरे से अधिवक्ता जुड़े हैं जो बार अध्यक्ष डॉ. मनोज अहूजा की एक अच्छी पहल की ही बदौलत है।


इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बार एसोसिएशन की अध्यक्ष पद पर मनोज आहूजा के निर्वाचित होने से बार में तेजी से बदलाव आया है तथा बार और बेंच के बीच अच्छा सामंजस्य बैठा है जिससे न्यायालय में आने वाले हर पक्षकार को त्वरित न्याय मिल रहा है साथ ही जूनियर अधिवक्ताओं को भी पूरा सम्मान मिल रहा है जिससे जूनियर अधिवक्ता भी खुश है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सलीम गोरी सोनिया सेन ने गीत व गजलों के माध्यम से अपनी रचनाएं पेश की तथा बार अध्यक्ष डॉ. मनोज आहूजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।  कार्यक्रम में वरिष्ठ सत्यनारायण हावा सुरेंद्र सिंह राठौड़ भंवर सिंह राठौड़ मदनलाल लोढ़ा हेमंत जैन भूपेंद्र सिंह राठौड़ रामावतार मीना बिशन सिंह राजावत लोकेश शर्मा मुकेश गुर्जर भावेश जैन रवि शर्मा भेरू सिंह राठौड़ सांवरलाल चौधरी हेमराज कानावत विजेंद्र पाराशर अध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर महासचिव मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ रामेश्वर कुमावत हरिराम चौधरी निर्मल चौधरी मोहिंद्र जोशी महावीर गुर्जर महेंद्र चौधरी कुश बागला, राकेश गुर्जर आदि अधिवक्तागण व मुंशीगण व न्यायिक परिवार मौजूद था।











No comments