Header Ads

test

केकड़ी जिले का दर्जा निरस्त करने के खिलाफ वकीलों का सड़कों पर प्रदर्शन, मुंडन कर जताया विरोध

केकड़ी- भजनलाल सरकार द्वारा केकडी जिले का दर्जा निरस्त करने के फैसले के विरोध में गुरूवार को बार एसोसिएशन के बैनर तले वकील समुदाय सडको पर उतर आया तथा शहर में विरोध रैली निकालकर केकडी जिले का दर्जा फिर देने की मांग की। सुबह सभी अधिवक्ता कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए, जहां से वकील केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर नारे लगाते हुए तीन बत्ती तिराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, सरसड़ी गेट, बस स्टैंड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां पर प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि केकड़ी जिला भौगोलिक व हर दृष्टि से जिले के मापदंड पूरा करता है।


केकड़ी को जिला बने करीब 17 महीने का समय हो गया है। यहां पर सभी तरह के जिला कार्यालय सरकारी भवनों में ही संचालित थे। लोगों को जिला स्तरीय सुविधाएं मिलना शुरू हो गई थी। लोगों के काम आसानी से हो रहे थे। इसके बावजूद केकड़ी जिले को सरकार ने हटा दिया। जो की जन विरोधी फैसला है। ज्ञापन में बताया कि डीग, सलूंबर, कोटपूतली-बहरोड सहित कई छोटे जिले हैं। जिनको सरकार ने बरकरार रखा है। जबकि केकड़ी जिले को हटाकर केकड़ी के लोगों के साथ अन्याय किया है। ज्ञापन के माध्यम से केकड़ी जिले को यथावत रखने की मांग की गई है। ज्ञापन के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट मनोज आहूजा, अपर लोक अभियोजक मोहिन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, मोहम्मद सईद नकवी, हेमन्त जैन, शैलेन्द्र सिंह राठौड, परवेज नकवी, केदार चौधरी, निरंजन चौधरी, आशुतोष शर्मा, सीताराम कुमावत, रामेश्वर कुमावत, दशरथ सिंह कान्दलोत, भूपेन्द्र सिंह राठौड, रामावतार मीणा, शिवप्रकाश चौधरी, कालूराम गुर्जर, अशफाक हुसैन, रेहान नकवी, हरिराम चौधरी, सचिन राव, लैंसी झंवर, पवन भाटी, धर्मेन्द्र सिंह राठौड, नीतिन जैन सहित सैकडो अधिवक्तागण, मुंशीगण, टाईपिस्ट व अन्य लोग मौजूद थे। 


एक दर्जन लोगों ने कराया मुण्डन संस्कार

विरोध प्रदर्शन के दौरान एक दर्जन युवाओं ने मुंडन कराया है। इस दौरान सुरेंद्र चौधरी, शिवराज चौधरी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष धर्मराज मीणा आलोली, राहुल राव केकड़ी, जोधाराम जाट, रंगलाल मीणा आलोली, किशनलाल चौधरी, हेमराज चौधरी काली तलाई का खेड़ा, हंसराज कुमावत कुमावतों का नयागांव, सागर राव केकडी, शेजीराम माली सदारी, सियाराम मेघवंशी लसाडिया आदि ने मुंडन कराकर अपना रोष प्रकट किया


No comments