Header Ads

test

आर्य समाज केकड़ी द्वारा आर्य वीर सत्यनारायण चौधरी का सम्मान

केकड़ी: आर्य समाज केकड़ी द्वारा खो-खो वर्ल्ड कप में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सत्यनारायण चौधरी का भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सत्यनारायण चौधरी को साफा पहनाकर, पटका ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान आर्य वीर दल के प्रांतीय संचालक भवदेव जी शास्त्री ने कहा, "सत्यनारायण चौधरी जैसी प्रतिभाएं सम्मान की पात्र हैं। महाभारत के विदुर जी ने कहा था कि जहां योग्य व्यक्तियों का सम्मान नहीं होता, वहां अकाल, मृत्यु और भय का वातावरण छा जाता है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उप प्रधान और आर्य समाज केकड़ी के प्रधान अशोक आर्य ने सत्यनारायण चौधरी को बचपन से ही अनुशासित और जिज्ञासु प्रवृत्ति का बताया। उन्होंने कहा, "चौधरी ने अपने गुरुजनों और माता-पिता के साथ-साथ आर्य समाज केकड़ी का भी नाम रोशन किया है। सम्मान प्राप्त करते हुए सत्यनारायण चौधरी ने कहा, "आर्य समाज के अनुशासन ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है। जल्द ही मैं आर्य समाज केकड़ी में खो-खो एकेडमी शुरू करूंगा, जिससे इस क्षेत्र के बालक और बालिकाओं को प्रशिक्षित कर 'खेलो इंडिया' में भेजा जाएगा।"

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

इस आयोजन में आर्य समाज के मंत्री कैलाश चंद महावर, चिरंजी लाल सोनी, तेजमल पंवार, गुलाब चंद मेघवंशी, सत्यनारायण सोनी, कमलेश अग्निहोत्री, दिलीप सोनी, हेमराज नायक, बजरंग सिकलीगर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी ने किया।


No comments