रतनदीप हॉकी क्लब फुलिया कला ने राजस्थान पुलिस को हराकर जीता अखिल भारतीय हॉकी खिताब
केकड़ी- मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वाधान मे आयोजित दसवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में रतन दीप हॉकी क्लब फुलिया कला बनी चैंपियन, क्लब के मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि आज प्रातः काल दोनों सेमीफाइनल खेले गए प्रथम सेमीफाइनल राजस्थान पुलिस वर्सेस दिल्ली फाइटर दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें राजस्थान पुलिस 4-2 से विजेता रही, दूसरा सेमीफाइनल रतनदीप हॉकी क्लब फुलिया कला वर्सेस पंचवीर हॉकी बापोड़ा हरियाणा के मध्य खेला गया जिसमें शूटआउट से परिणाम निकला एवं रतनदीप हॉकी क्लब फुलिया कला 3-4 से विजेता रही।
इन दोनों सेमीफाइनल में युवा उद्योगपति हितेश मेवाड़ा एवं पूर्व सरपंच राजवीर हावा अतिथि के रूप में रहे, फाइनल मुकाबला राजस्थान पुलिस वर्सेस रतनदीप हॉकी क्लब फुलिया कला के मध्य खेला गया, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रतनदीप हॉकी क्लब फुलिया कला 1-0 से विजय रही और दसवा अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया फाइनल मैच से पहले केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने दूरभाष से दोनों टीमों एवं खेल प्रेमी जनता को संबोधित किया और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल हेतु प्रोत्साहित किया एवं क्लब को इतना शानदार टूर्नामेंट करवाने के लिए बधाई दी।
क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबले के पश्चात समापन समारोह का आयोजन पटेल मैदान पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संजीव शाह एवं राजीव शाह रहे, स्वर्गीय महावीर शाह की स्मृति में मुख्य अतिथि के द्वारा 51 हजार रुपए नकद पुरस्कार विजेता टीम को दिए गए, समारोह की अध्यक्षता डॉ.अविनाश दुबे एमएलडी शिक्षण संस्थान डायरेक्टर ने की जिनके द्वारा उपविजेता टीम राजस्थान पुलिस को 31 हजार रुपए नकद दिए गए, विशिष्ट अतिथि धनराज चौधरी (समाजसेवी एवं युवा नेता) तथा गिरधर सिंह राठौड़ (शारीरिक शिक्षक रा उ मा वि प्रतापपुरा) रहे।
धनराज चौधरी के द्वारा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को चमचमाती हुई ट्राफियां दी गई, प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रतनदीप फुलिया कला के मनीष चौधरी को स्वर्गीय बनवारी लाल सेन के पुत्र स्वर्गीय अभिषेक सेन की स्मृति में सत्यनारायण सेन एवं आत्माराम सेन के द्वारा दिया गया, क्लब के द्वारा पत्रकार बंधुओ को माला एवं स्मृति चिन्ह दिए गए एवं शानदार कवरेज के लिए धन्यवाद दिया गया, अंपायर धर्मेंद्र पंडित (गंगानगर), राजेंद्र चौधरी (यमुनानगर), अमित सैनी (दिल्ली), प्रीतम शबाना, सोनू राणा (हरियाणा), कुशवाहा (उत्तर प्रदेश) सभी को स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा भेंट किए गए, सभी अतिथियों को माला साफा एवं मोमेंटो क्लब के सदस्यों द्वारा दिए गए, मंच का संचालन हरिनारायण बिदा ने किया, सभी अतिथियों का आभार अरविंद अग्रवाल के द्वारा दिया गया, दर्शकों को आंखों देखा हाल कमेंट्री के माध्यम से महेंद्र पाल सिंह एवं विनय भाटी द्वारा किया गया।







Post a Comment