Header Ads

test

भाजपा मंडल अध्यक्षों का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न, वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत

केकड़ी। भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र भार्गव ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में मंडल अध्यक्षों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। इस घोषणा के अनुसार, केकड़ी शहर मंडल से रितेश जैन, सरवाड़ शहर से प्यारेलाल खींची, वीर सावरकर मंडल से राजवीर भींचर, बजरंग मंडल से रामेश्वर गोस्वामी, गणेश चौकी मंडल कादेड़ा से गजराज कीर, और ब्राह्मणी माता मंडल बघेरा से सत्यनारायण गुर्जर को मंडल अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।


वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति

इस अवसर पर अजमेर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, पवन जैन, जीतमल प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, शक्ति सिंह रावत, महेंद्र सिंह मझेवला, और शाहिद समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का वरिष्ठ नेताओं ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मंडल प्रतिनिधियों की भी हुई घोषणा

निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र भार्गव ने अजमेर देहात के सभी मंडल प्रतिनिधियों की भी घोषणा की। इस अवसर पर नेताओं ने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्षों व प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।



No comments