Header Ads

test

केकड़ी के कई इलाकों में 23 फरवरी को बिजली बंद, जानें कौन-कौन से क्षेत्र होंगे प्रभावित

केकड़ी, 22 फरवरी 2025 –केकड़ी में 11 के.वी. माइको फीडर के अंतर्गत आने वाले कुछ क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते दिनांक 23 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए कनिष्ठ अभियंता, (पवस) अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL), केकड़ी, दीपाराम बलाई ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान महावीर नगर, राजपुरा रोड़, बोहरा कॉलोनी, सापन्दा रोड, जूनिया गेट, इन्द्रा कॉलोनी, छ्गननपुरा, सिद्धि कॉलोनी, सीता कॉलोनी, चंदननगर, आदर्शनगर, मंडी, अहिंसा नगर, पोकी नाड़ी और जयपुर रोड सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।



No comments