Header Ads

test

केकड़ी: ब्यावर मोड़ पर दो रोडवेज बसों की जोरदार भिड़ंत, 26 यात्री घायल, चालक ने दर्ज कराई एफआईआर

केकड़ी – आज सुबह ब्यावर मोड़ पर दो रोडवेज बसों की टक्कर हो गई, जिससे 26 यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे को लेकर बस चालक सुमेर सिंह ने पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है और कानूनी कार्यवाही की मांग की है।


कैसे हुआ हादसा?

घटना सुबह 7:00 बजे के करीब हुई, जब राजस्थान रोडवेज वैशाली नगर डिपो की बस (RJ20PB2302) शाहपुरा से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान केकड़ी से भीलवाड़ा की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज भीलवाड़ा डिपो की बस (RJ14PA4913) गलत तरीके से बस चला रही थी और उसने टक्कर मार दी। इस टक्कर से बस का आगे का शीशा टूट गया और चालक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

चालक की FIR में क्या कहा गया?

बस चालक सुमेर सिंह, जो कि रतवाई (टोडारायसिंह, जिला टोंक) के निवासी हैं, ने केकड़ी पुलिस थाना में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने का निवेदन किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि हादसा भीलवाड़ा डिपो की बस की लापरवाही और गलती से हुआ।

इस दुर्घटना में 26 यात्री घायल हो गए, जिनमें शामिल हैं:

सत्येंद्र, रामस्वरूप, सोहनी, नंदभंवर, महावीर, वर्षा, मनीषा, राहुल, पूजा, विशाल, परमेश्वर, मेवालाल, बनवारी, विमला, शिव, सोहन, अनंत, मुकेश, हनुमान, नोरती, शंभू लाल, टीना, सीमा, रिमझिम और मंजू देवी।

पुलिस जांच में जुटी, घायलों का इलाज जारी

घटना की सूचना मिलते ही सिटी थानाधिकारी कुसुम लता मीणा, एएसआई राकेश कुमार और हेड कांस्टेबल कालूराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों बस चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

No comments