अधिवक्ताओ का धरना प्रदर्शन अनवरत जारी, आन्दोलन में जनता की भागीदारी पर चर्चा
केकडी- जिला बार एसोसिएशन केकडी के तत्वाधान में जिला बचाओ अभियान के तहत पिछले 2 जनवरी से यहां कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है। सरकार की अनदेखी के चलते अधिवक्ताओ में रोष बढता जा रहा है। शनिवार को धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित अधिवक्ताओ आगामी 28 फरवरी को ब्लेक डे को लेकर बडा विरोध प्रदर्शन करने तथा सभी समर्थित संगठनो को विरोध प्रदर्शन में शामिल करने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता आशुतोष शर्मा ने कहा कि इस बार विरोध प्रदर्शन को न्यायालय परिसर की चार दीवारी से बाहर ले जायेगा तथा समर्थन देने वाले हर संगठन को शामिल कर विरोध प्रदर्शन के दौरान संख्याबल को बढाया जायेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आन्दोलन धीरे धीरे गति पकड रहा है तथा जल्द ही आन्दोलन अपने तय मुकाम पर पहुंचेगा इसी उम्मीद के साथ अधिवक्ता डटे है। उन्होंने कि सरकार ने केकडी की जनता का जितना बुरा करना था वह कर चुकी है अब अधिवक्ता इस आन्दोलन के जरिए सरकार से केकडी की जनता का हक दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर अधिवक्ता रमेश मीणा, रहीम गौरी, लक्ष्मीचन्द मीणा, परवेज नकवी, महेन्द्र चौधरी, सीताराम कुमावत ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला हटाकर भजनलाल सरकार ने केकडी की जनता पर परेशानियां का पहाड खडा कर दिया है, सरकार को समझना चाहिए कि जिला मुख्यालय की लंबी दूरी से आमजन को कितनी परेशानियों का सामना करना पड रहा है साथ ही गरीब और असहाय लोगों का पैसा और समय दोनो बर्बाद हो रहा है। धरना प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद की बैठक में जिले के लिए आवाज उठाने के लिए अधिवक्ता नवल दाधीच का साथी अधिवक्ताओ का आभार जताया। इस मौके पर अधिवक्ता सलीम गौरी व इमदाद अली ने अपने चितपरिचत अंदाज में गीत व शायरियां सुनाकर उपस्थित अधिवक्ताओ का हौंसला अफजाई किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मगनलाल लोधा, पूर्व बार अध्यक्ष रामावतार मीणा, अशफाक हुसैन, परवेज नकवी, मुकेश गढवाल, नवलकिशोर पारीक, नोरतमल सांखला, प्रहलाद वर्मा, रमेश मीणा, रोडूमल सोलंकी, शिवप्रताप सिंह, गजराज सिंह, मुकेश शर्मा, मुरलीधर शर्मा, आदिल कुरेशी, डीएल वर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा, घनश्याम वैष्णव, निर्मल चौधरी, केदार चौधरी, आशुतोष शर्मा, आशा पाराशर, केसरलाल चौधरी, कमलेश शर्मा, सानिया सेन, मुकेश शर्मा, रामदेव सेन, प्रहलाद चौधरी, अनुराग पाण्डे, योगेश कोरवानी आदि मौजूद थे।

Post a Comment