पीएम श्री राउमावि केकड़ी के 150 विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण, कोटा के दर्शनीय स्थलों की सैर
केकड़ी- पीएम श्री राउमावि केकड़ी के विद्यार्थियों ने हरित विधालय योजना व राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत तीन बसों के द्वारा 150 विधार्थियो के दल ने शैक्षिक नगरी कोटा का शेक्षणिक भ्रमण किया। प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने हरी झंडी दिखाकर तीनो बसों को रवाना किया ।
पीएम श्री प्रभारी विनोद कुमार जैन ने बताया कि पीएम योजनान्तर्गत विधार्थियो के दल ने रामगंज हनुमान मंदिर,त्रिकुटा माता मंदिर,सेवन वन्डर, चम्बल रिवर फ्रंट,नागा बाग गार्डन सहित अनेक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया।
मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि इस दल के साथ विधालय परिवार के सदस्य व्याख्याता पारस जैन, रमेश डसानिया, देवेंद्र धांधोलिया,सावरा गुर्जर हेमन्त भगत,वेणू सेन,राज कुमार सुवालका वरिष्ठ अध्यापक रामजस तेली, अध्यापिका सुनिता मूलचंदानी, मुकेश शर्मा,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी, मुकेश चौधरी आदि ने शैक्षिक भ्रमण में दल प्रभारी के रूप में सहयोग किया ।
Post a Comment