Header Ads

test

केकड़ी में 17 मार्च को अटल जन सेवा शिविर का आयोजन, जिला कलेक्टर होंगे शामिल

केकड़ी, 16 मार्च 2025 – आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा अटल जन सेवा शिविर (जनसुनवाई) का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कल, 17 मार्च 2025 (सोमवार) को केकड़ी पंचायत समिति के वीसी रूम में प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:30 बजे तक आयोजित होगा।

फाइल शॉट

यह शिविर अजमेर जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्राप्त परिवादों की समीक्षा की जाएगी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। इस शिविर में अजमेर जिला कलेक्टर के भी भाग लेने की संभावना है। इसके अलावा, समस्त ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।

उपखंड अधिकारी केकड़ी,  सुभाष चंद्र हेमानी ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका जल्द से जल्द निस्तारण करना है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।जनसुनवाई में कोई भी नागरिक अपने परिवाद दर्ज करवा सकता है और समस्याओं का शीघ्र समाधान पा सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शिकायतों का समाधान पारदर्शी और प्रभावी तरीके से किया जाएगा।


No comments