Header Ads

test

वैष्णव समाज केकड़ी ने हर्षोल्लास से मनाया फागोत्सव

केकड़ी। वैष्णव समाज केकड़ी द्वारा होली स्नेह मिलन फागोत्सव का आयोजन वैष्णव बैरागी महासभा एवं युवा महासभा के तत्वाधान में लक्ष्मीनाथ मंदिर, सरसड़ी गेट पर किया गया। कार्यक्रम में समाजबंधुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। फागोत्सव में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भजन गाकर फूलों की होली खेली। महावीर वैष्णव चारणा का खेड़ा, कैलाश वैष्णव साकरिया, डॉ. विष्णु वैष्णव तस्वारिया और आदित्य वैष्णव ने अपनी शानदार फाग गीत प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। 


कार्यक्रम में केकड़ी शहर के अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे, जिनमें बजरंग दास वैष्णव साकरीया, ओमप्रकाश वैष्णव गुरुजी, बिरदी चंद वैष्णव, जगदीश वैष्णव, श्रीराम वैष्णव सरसड़ी गेट, गोपाल लाल वैष्णव रणजीतपुरा, कैलाश वैष्णव, किशन गोपाल वैष्णव बोगला, श्रीनारायण वैष्णव कवरपुरा, राजेंद्र स्वामी, संजय वैष्णव, महावीर वैष्णव, मयंक वैष्णव मेहरूकला, अनिल नासिरदा, रमेश वैष्णव टाइगर, रामजस वैष्णव तिरुपति, विनोद वैष्णव भावसा, गोविंद lxb, रामअवतार, परमेश्वर टीलावत, गणेश राधावल्लभ, विजय करण, अमित वैष्णव, मनोज वैष्णव, श्याम वैष्णव और महेश वैष्णव शामिल रहे। फागोत्सव के इस पावन अवसर पर भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को भक्तिमय माहौल में डूबने पर मजबूर कर दिया। इस आयोजन ने समाज में एकता और सौहार्द का संदेश दिया।

No comments