केकड़ी में अटल जन सेवा शिविर, 23 परिवाद दर्ज, 3 का मौके पर निस्तारण
अटल जन सेवा शिविर का आयोजन पंचायत समिति केकड़ी के वीसी कक्ष मे किया गया। इस दौरान अति जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी ने आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर अधिकारियों को इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। अटल जन सेवा शिविर मे 23 प्रक्ररण आए।
अति जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के लिये सभी विभाग-अधिकारी मिलकर काम करें ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो सके। इस दौरान जनसुनवाई मे आये विभिन्न परिवादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होने कहा कि आमजन से जुड़े प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए राहत दी जाये। जनसुनवाई मे प्राप्त कुल 23 प्रकरण मे सार्व0 निर्माण विभाग के 5, पंचायती राज के 2, विद्युत-2, पीएचईडी-3, पशुपालन-1, कृषि-1, आरएसआरडीसी-1, शिक्षा-3, राजस्व-2, नगरीय निकाय- 2 व श्रम-1 परिवाद प्राप्त हुए। इनमे से 3 परिवादों का मौके पर निस्तारण करवाकर राहत प्रदान की गई तथा शेष परिवादों मे अधिकारियों को निर्धारित अवधि देकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी सुभाष हेमानी, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, तहसीलदार भोपाल मीणा, सहित अन्य जिला स्तरीय व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।
Post a Comment