दिल्ली में छिपा था, पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
सरवाड़: पुलिस की सतर्कता और सख्त कार्रवाई के तहत 2018 से तीन मामलों में वांछित स्थायी वारंटी को सरवाड़ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दौलत सिंह (52 वर्ष) पुत्र रघुवीर सिंह जाति राजपूत, निवासी ढिगारिया, जिला अजमेर के रूप में हुई है। वह उस्मानपुरा, दिल्ली में छिपा हुआ था, जहां से पुलिस टीम ने उसे पकड़कर न्यायालय एमजेएम सरवाड़ के समक्ष पेश किया।
न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद उसे केंद्रीय कारागार अजमेर भेज दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिप्टी हर्षित शर्मा (केकड़ी) के सुपरविजन में थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस सफलता को अंजाम दिया। इस सफल अभियान में थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल मोहन, कॉन्स्टेबल हरिराम, राज किरण, दातार सिंह सहित पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरवाड़ से संवाददाता शिवशंकर वैष्णव की रिपोर्ट


Post a Comment