Header Ads

test

आपातसमय महिला मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया रक्तवीर सुरेश साहू ने किया 19वां रक्तदान

केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल के ब्लड सेंटर में इन दिनों रक्त की भारी कमी के कारण मरीजों को समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसी दौरान मुंडिया भांवता निवासी एक ग्रामीण महिला मरीज नौरती भील, को इलाज के लिए बी पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत पड़ी। मरीज के परिजनों ने भी अपनी ओर से रक्तदान कर दिया था, लेकिन उक्त महिला पेशेंट कोऔर अधिक रक्त की आवश्यकता बनी रही। महिला मरीज को रक्त की आवश्यकता की सूचना भारत विकास परिषद के सचिव दिनेश वैष्णव को मिली। उन्होंने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए अपनी संपर्क सूची में सेवाभावी बी पॉजिटिव रक्तदाताओं से संपर्क किया। इस दौरान रक्तवीर सुरेश साहू से संपर्क हुआ, जिन्होंने तुरंत रक्तदान की सहमति दी और राजकीय जिला अस्पताल के ब्लड सेंटर पहुंचकर अनजान महिला मरीज के लिए अपना रक्तदान किया। 


सुरेश साहू होमगार्ड के रूप में कार्यरत हैं और एक नियमित रक्तदाता हैं। अब तक वे अपने जीवनकाल में 18 बार रक्तदान कर चुके थे और यह उनका 19वां रक्तदान था। उन्होंने निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद महिला मरीज की मदद कर उसकी जान बचाई और समाज के सामने मानवता की मिसाल पेश की। मरीज के परिजनों ने सुरेश साहू के इस निःस्वार्थ सेवा भाव के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। साथ ही, ब्लड डोनेटर की व्यवस्था करने में सहयोग देने के लिए भारत विकास परिषद का भी धन्यवाद किया गया।केकड़ी रक्त संग्रहण इकाई के प्रमुख महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि इन दिनों ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी चल रही है। इसके लिए सामाजिक संगठनों को रक्तदान शिविर लगाने हेतु पत्रक भी जारी किए गए  है, जिसे समस्त व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया गया है।

No comments