Header Ads

test

23 मार्च को वैष्णव छात्रावास में सामाजिक समरसता का रंग बिखेरेगा फागोत्सव

केकड़ी वैष्णव छात्रावास परिसर में वैष्णव बैरागी च.स. छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान केकड़ी की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 23 मार्च रविवार को वैष्णव समाज छात्रावास परिसर, अजमेर रोड, केकड़ी में समाज का होली स्नेह मिलन समारोह एवं फागोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैष्णव बैरागी च.स. छात्रावास की बैठक से होगी, जिसमें छात्रावास की लाइब्रेरी व्यवस्था एवं आगामी महीनों में संस्था के तत्वावधान में प्रस्तावित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा की जाएगी। वही स्नेह मिलन एवं फागोत्सव समारोह का आयोजन होगा। इसमें भजन सुर सम्राट संजय अग्रवाल एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 


वैष्णव बैरागी च.स. छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया कि 23 मार्च को आयोजित होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द व एकता को और अधिक सुदृढ़ करना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही युवा वर्ग को भी सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास रहेगा। सभी कार्यक्रम 23 मार्च रविवार को वैष्णव समाज छात्रावास भवन, अजमेर रोड, केकड़ी में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है। इस बैठक में संगठन मंत्री परमेश्वर वैष्णव, उपाध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव चोसला, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव, उपाध्यक्ष गोपाल वैष्णव, दिनेश वैष्णव, महावीर वैष्णव, मुकेश वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


No comments