23 मार्च को नहीं आएगा पानी, जानिए किन इलाकों में रहेगा असर
केकड़ी- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खंड केकड़ी की ओर से जानकारी दी गई है कि बघेरा से जूनिया तक जाने वाली 1100 एमएम की मुख्य पाइप लाइन में आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा। यह कार्य 23 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। इस मरम्मत कार्य के चलते केकड़ी ग्रामीण, सरवाड़, भिनाय, बान्दनवाड़ा, बिजयनगर, मसूदा, बोराड़ा, अंराई, किशनगढ़, रूपनगढ़ सहित अनेक क्षेत्रों में जलापूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी।
मरम्मत से पहले जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता मदन शर्मा ने संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
विभाग के अधिशाषी अभियंता विक्रम सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए आमजन से अपील की है कि वे अग्रिम रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रहण कर लें, जिससे किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।


Post a Comment