Header Ads

test

श्री आदिनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव पर धार्मिक उल्लास, शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

केकड़ी- जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा । मीडिया प्रभारी रमेश जैन ने बताया कि रविवार 23 अप्रैल को कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 5ः15 बजे प्रभात फेरी श्री ऋषभदेव जिनालय से शुरू होगी। प्रातः 6ः15 बजे आदिनाथ मंदिर में देवाधिदेव मूल नायक 1008 श्री आदिनाथ भगवान का रिद्धि सिद्धिमंत्रों के साथ 108 कलशों से अभिषेक एवं व्रहद शांति धारा होगी इसके पश्चात् प्रातः 8ः00 बजे श्री जी की शोभायात्रा स्वर्ण मंदिर रथ में श्री ऋषभदेव जिनालय से आने वाले जुलूस में श्री आदिनाथ मंदिर, चैत्यालय, पारसनाथ मंदिर सदर बाजार होते हुए आदिनाथ मंदिर पहुंचेगी । दोपहर 12ः15 बजे विधानाचार्य श्री अंकित जी जैन शास्त्री के निर्देशन में संगीत मय श्री आदिनाथ विधान का आयोजन मंदिर में रखा गया है । सायं  7ः30 बजे आदिनाथ मंदिर में महा आरती एवं 48 दीपकों से भक्तामर पाठ का आयोजन रखा गया है।


समाज के दिलीप जैन ने बताया कि आदिनाथ जयंती की पूर्व संध्या पर श्री आदिनाथ मंदिर में विनतियां, भक्ति  संगीत मय साज बाज के साथ श्री त्रिशला महिला मंडल, आदिनाथ बहु मंडल एवं समाज की सभी महिलाओं द्वारा तथा पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।


No comments