Header Ads

test

राजपूत छात्रावास में श्री क्षत्रिय सभा द्वारा पारंपरिक उत्साह से मनाया गया फाग महोत्सव

केकड़ी- श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी द्वारा अजमेर रोड स्थित राजपूत छात्रावास में शनिवार को फाग महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध भजन गायक संजय जैन द्वारा गणेश वंदना और मां जगदंबा के दीप प्रज्वलन के साथ हुई।


महिलाओं ने पारंपरिक फाग परिधानों में सजधज कर होली के फाग व भजनों पर फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन सरोज नरुका (पीपलाज) और भंवर कंवर धुवालिया ने किया। इस अवसर पर राज कंवर, नीतू सिंह, संजू कंवर, हिम्मत कंवर, किरन कंवर, डिम्पल कंवर, बीनू कंवर, राजेश कंवर सहित अनेक राजपूत महिलाओं ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। फाग महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें नृत्य, प्रश्नोत्तरी, बलून फोड़, चम्मच दौड़, बोल-गिलास जैसी रोचक गतिविधियां शामिल रहीं।


महिला नृत्य प्रतियोगिता में प्रिया शेखावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, माही कंवर द्वितीय स्थान पर रहीं और नीतू कंवर व शीलू कंवर को तृतीय स्थान मिला। बालिका नृत्य प्रतियोगिता में रूपाक्षी कंवर ने पहला, वामिका कंवर ने दूसरा और बरखा कंवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खेल (पहेली) प्रतियोगिता में गिरिराज कंवर प्रथम, राजेश कंवर द्वितीय और विष्णु राठौड़ तृतीय स्थान पर रहे। कुर्सी रेस में सीनियर वर्ग में बीनू कंवर व जूनियर वर्ग में बरखा कंवर विजेता बनीं। निर्णायक मंडल में राज कंवर, नीतू सिंह और संजू कंवर ने अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम श्री केकड़ी पंचायत समिति के प्रधान होनहार सिंह राठौड़, श्री क्षत्रिय सभा अध्यक्ष गोपाल सिंह कादेडा एवं कार्यकारिणी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।



No comments